Vedant Fashions IPO: मान्यवर ब्रांडनेम से पारंपरिक पोशाक बनाने वाली कंपनी Vedant Fashions का इश्यू 4 फरवरी को खुल रहा है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए तय किया है। Vedant Fashions इस IPO से 3149 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए इश्यू 3 फरवरी को खुलेगा।
