Veranda Learning Solutions ने अपने आईपीओ की प्राइस बैंड 130-137 रुपये प्रति शेयर तय की है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि उसका यह आईपीओ 29 मार्च को खुलकर 31 मार्च 2022 को बंद होगा। आईपीओ अलॉटमेंट का बेसिस 5 अप्रैल होगा। आईपीओ जीतने वाले निवेशकों के लिए अलॉटमेंट 6 अप्रैल को होगा और जिनका आईपीओ नहीं लगा है उनके रिफंड की प्रक्रिया 6 अप्रैल को शुरू होगी जबकि कंपनी की लिस्टिंग 7 अप्रैल को होगी।
