Veritas Finance IPO: वेरिटास फाइनेंस ने अपने ₹2800 करोड़ के आईपीओ की योजना को फिलहाल टाल दिया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। कंपनी ने यह फैसला अमेरिकी टैरिफ के चलते निर्यात पर फोकस रखने वाले एमएसएमई पर भारी झटका लगने की आशंका के चलते लिया है। सूत्रों के मुताबिक एनबीएफसी ने आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) पिछले महीने जुलाई के आखिरी में फाइल किया था और इस महीने अगस्त में आईपीओ लाने की थी। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 25% टैरिफ लगाया था लेकिन रूस से तेल की खरीदारी के चलते 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया यानी कि भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ है। 25% का अतिरिक्त टैरिफ आज 27 अगस्त को सुबह 9.31 बजे से प्रभावी हुआ है। वहीं 25% का रेसिप्रोकल टैरिफ तो पहले ही 1 अगस्त से लागू हो चुका है।