नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) वेरिटास फाइनेंस और एसके फाइनेंस के IPO अगले महीने यानि अगस्त की शुरुआत में दस्तक दे सकते हैं। ये दोनों मिड साइज की एसएमई लेंडर हैं। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स, इन दोनों कंपनियों में निवेशक है। सूत्रों का कहना है कि दोनों IPO के लिए प्राइसिंग की डिटेल तैयार की जा रही हैं और इस महीने के आखिर तक इसे फाइनल किया जा सकता है।