Get App

Vikram Solar IPO: 54x से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, अलॉटमेंट स्टेटस के साथ जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Vikram Solar IPO: जिन निवेशकों को विक्रम सोलर IPO के शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके रिफंड की प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू हो गई है। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं उन आवेदकों के डीमैट खाते में शेयर आज ही जमा हो जाएंगे। कंपनी के शेयर 26 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:16 PM
Vikram Solar IPO: 54x से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, अलॉटमेंट स्टेटस के साथ जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?
विक्रम सोलर की लिस्टिंग 26 अगस्त को BSE और NSE पर होनी है

Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टेइक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड का IPO 19 से 21 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुल मिलाकर यह इश्यू 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल हो गया है। अब सभी निवेशकों की नजरें इसके लिस्टिंग पर टिकी हुई है। आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस और लेटेस्ट GMP के अनुसार कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

  • विक्रम सोलर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 7.98 गुना सब्सक्राइब किया गया।
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs): यह हिस्सा 52.87 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs): इस सेगमेंट ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई और यह 145.10 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें