Get App

Vikram Solar IPO: सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी में, 19 अगस्त से इस भाव पर ओपनिंग

Vikram Solar IPO के लिए JM फाइनेंशियल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 37 प्रतिशत बढ़ा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:11 PM
Vikram Solar IPO: सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ₹2000 करोड़ जुटाने की तैयारी में, 19 अगस्त से इस भाव पर ओपनिंग
Vikram Solar के शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं।

Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का पब्लिक इश्यू 19 अगस्त को खुलने वाला है। क्लोजिंग 21 अगस्त को होगी। कंपनी का इरादा 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में 315-332 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 45 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू में 1500 करोड़ रुपये के 4.52 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 579.37 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

एंकर निवेशक 18 अगस्त को बोली लगाएंगे। पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर BSE, NSE पर 26 अगस्त को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए JM फाइनेंशियल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। MUFG Intime India Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार है।

IPO में कितना हिस्सा रिजर्व

विक्रम सोलर के प्रमोटर ग्यानेश चौधरी, ग्यानेश चौधरी फैमिली ट्रस्ट और विक्रम कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है। कंपनी अपने पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी कर होने वाली कमाई का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें