Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली विक्रम सोलर का पब्लिक इश्यू 19 अगस्त को खुलने वाला है। क्लोजिंग 21 अगस्त को होगी। कंपनी का इरादा 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO में 315-332 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 45 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू में 1500 करोड़ रुपये के 4.52 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 579.37 करोड़ रुपये के 1.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।