Get App

Vikran Engineering IPO: 26 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Vikran Engineering ने आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड 92-97 रुपये रखा है। FY25 की अर्निंग्स के मुकाबले इसके शेयर की कीमत (अपर बैंड) 32 गुना है। कंपनी की खासियत इसकी ऑर्डर बुक है, जो FY25 में इसके रेवेन्यू का 2.2 गुना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:05 PM
Vikran Engineering IPO: 26 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
विक्रम इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त को खुल जाएगा। यह आईपीओ 772 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी 721 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए प्रमोटर्स अपने 51 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इस इश्यू में 29 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। विक्रान इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

92-97 रुपये का प्राइस बैंड

Vikran Engineering ने आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड 92-97 रुपये रखा है। FY25 की अर्निंग्स के मुकाबले इसके शेयर की कीमत (अपर बैंड) 32 गुना है। कंपनी की खासियत इसकी ऑर्डर बुक है, जो FY25 में इसके रेवेन्यू का 2.2 गुना है। कंपनी के क्लाइंट्स में एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनी शामिल है। कई सरकारी पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां भी इसकी क्लाइंट्स हैं। कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल इसकी खासियत है।

44 प्रोजेक्ट्स पर चल रहा काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें