विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त को खुल जाएगा। यह आईपीओ 772 करोड़ रुपये का है। इसमें कंपनी 721 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए प्रमोटर्स अपने 51 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इस इश्यू में 29 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है। विक्रान इंजीनियरिंग एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है।
