Sunshine Pictures IPO: प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह के मालिकाना हक वाला फिल्म प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स अपना IPO लाना चाहता है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO का ड्राफ्ट दाखिल कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले फिल्म फोर्स का प्रोडक्शन किया था। तब से लेकर अब तक इस कंपनी ने कमांडो: ए वन-मैन आर्मी, हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, फोर्स 2, कमांडो 2: द ब्लैक मनी ट्रेल, बस्तर: द नक्सल स्टोरी और द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया है।
