Get App

Vishal Mega Mart का शेयर 25% प्रीमियम पर होगा लिस्ट? जानें कैसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Vishal Mega Mart IPO Allotment Status: विशाल मेगा मार्ट के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली अब बंद हो चुकी है। अब सबकी नजरें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जिसके आज 16 दिसंबर को देर शाम होने की उम्मीद है। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का IPO पिछले हफ्ते बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 1:25 PM
Vishal Mega Mart का शेयर 25% प्रीमियम पर होगा लिस्ट? जानें कैसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस
Vishal Mega Mart IPO: कंपनी का IPO आखिरी दिन 27.28 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था

Vishal Mega Mart IPO Allotment Status: विशाल मेगा मार्ट के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली अब बंद हो चुकी है। अब सबकी नजरें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जिसके आज 16 दिसंबर को देर शाम होने की उम्मीद है। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का IPO पिछले हफ्ते बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। निवेशकों ने आखिरी दिन तक इस IPO को 27.28 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।

कंपनी ने अपने IPO के तहत 75.67 करोड़ शेयरों के लिए बिक्री रखा था और इसके बदले इसे 1.61 लाख करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोलियां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) से मिली। वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.31 गुना अधिक भरा। शेयर का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

जिन निवेशकों ने विशाल मेगा मार्ट के IPO में बोली लगाई थी, वो अपने अलॉटमेंट स्टेटस को आईपीओ की रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलॉलजी (KFin Technologies Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक BSE और NSE की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं।

रजिस्ट्रार KFin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें