Get App

Waaree Energies IPO: हर शेयर पर मिल सकता है 1,280 रुपये का मुनाफा, ग्रे मार्केट में 85% बढ़ा GMP

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 21 अक्टूबर से बोली के लिए खुलेगा। निवेशक अभी से इस आईपीओ को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं और इसे इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से साफ देखा जा सकता है। वारी एनर्जीज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), आईपीओ खुलने से पहले करीब 85 प्रतिशत तक बढ़ गया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 3:13 PM
Waaree Energies IPO: हर शेयर पर मिल सकता है 1,280 रुपये का मुनाफा, ग्रे मार्केट में 85% बढ़ा GMP
Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज के आईपीओ में 3,6000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 21 अक्टूबर से बोली के लिए खुलेगा। निवेशक अभी से इस आईपीओ को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं और इसे इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से साफ देखा जा सकता है। वारी एनर्जीज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), आईपीओ खुलने से पहले करीब 85 प्रतिशत तक बढ़ गया है। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की भारी मांग देखी जा रही है, जो बताता है कि इसके निवेशक इस आईपीओ में भारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

वारी एनर्जीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) हाल के दिनों में उछलकर 1,250 से 1,280 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। वारी एनर्जीज ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 1427-1503 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 से 23 अक्टूबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। वहीं एकंर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 18 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा। बोली बंद होने के बाद 24 अक्टूबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। वहीं इसके शेयर 28 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें