Waaree Energies IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड का IPO 21 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 4,321.44 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO की ओपनिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर तगड़े लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये के ऊपर 1470 रुपये या 97.80% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 2973 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।