WeWork India IPO: एंबेसी ग्रुप के स्वामित्व वाली ऑफिस-शेयरिंग कंपनी वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत 4.37 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। OFS में एम्बेसी बिल्डकॉन LLP (प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर) द्वारा 3.34 करोड़ इक्विटी शेयर और 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (इन्वेस्टर सेलिंग शेयरहोल्डर) द्वारा 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।