WOL 3D India IPO: डब्लूओएल 3डी इंडिया लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 23 सितंबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 25.56 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 सितंबर तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 7.26 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। आईपीओ के लिए 142-150 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी। लिस्टिंग की संभावित तारीख 30 सितंबर 2024 तय की गई है।