Yash Highvoltage IPO subscription status: यश हाईवोल्टेज के आईपीओ को आज 16 दिसंबर को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह पब्लिक इश्यू 169.17 गुना सब्सक्राइब हो गया है। BSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा के अनुसार आईपीओ में निवेशकों ने 4.01 लाख आवेदनों के माध्यम से 91.16 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई, जबकि ऑफर पर 53.89 लाख शेयर थे।