यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) ने प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में 5 निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके चलते कंपनी के प्रस्तावित इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में नए इश्यू का साइज कम हो गया है। नोएडा मुख्यालय वाले इस हॉस्पिटल चेन ने 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 40 लाख शेयर आंविटत किए हैं। ये शेयर 6 जुलाई को आवंटित किए गए थे।