Yatra Online IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि कुल 33 एंकर निवेशकों से जुटाई है। एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जेनरल, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल और क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड शामिल थे।