Get App

Yatra Online IPO: कंपनी का एंकर इश्यू रहा हिट, कुल 33 निवेशकों ने ₹348.75 करोड़ लगाए

Yatra Online IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि कुल 33 एंकर निवेशकों से जुटाई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 10:10 PM
Yatra Online IPO: कंपनी का एंकर इश्यू रहा हिट,  कुल 33 निवेशकों ने ₹348.75 करोड़ लगाए
Yatra Online IPO: प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Yatra Online IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने यह राशि कुल 33 एंकर निवेशकों से जुटाई है। एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख निवेशकों में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, सोसाइटी जेनरल, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल और क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड शामिल थे।

इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, टाटा म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एडलवाइस ट्रस्टीशिप ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया।

कॉरपोरेट ट्रैवल कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में बताया कि उसने एंकर निवेशकों को कुल 2,45,59,860 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इन शेयरों को 142 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर आवंटित किया गया है, जो इसके आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें