Zinka Logistics IPO: ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सर्विस देने वाली कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है। यह चालू महीने में पांचवां आईपीओ होगा। इससे पहले नवंबर में सैगिलिटी इंडिया, स्विगी, ACME सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ आ चुका है। जिंका लॉजिस्टिक्स ट्रक ऑपरेटर्स को ब्लैकबक ऐप (BlackBuck IPO) के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास ब्लैकबक के आईपीओ में 18 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
