Get App

Zinka Logistics IPO: BlackBuck के आईपीओ में निवेश का बना रहे हैं मन? पहले जान लें GMP समेत तमाम जरूरी बातें

Zinka Logistics IPO: आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में ब्लैकबक के आईपीओ को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 11 नवंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 297 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:53 PM
Zinka Logistics IPO: BlackBuck के आईपीओ में निवेश का बना रहे हैं मन? पहले जान लें GMP समेत तमाम जरूरी बातें
Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है।

Zinka Logistics IPO: ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सर्विस देने वाली कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का आईपीओ 13 नवंबर को खुलने वाला है। यह चालू महीने में पांचवां आईपीओ होगा। इससे पहले नवंबर में सैगिलिटी इंडिया, स्विगी, ACME सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ आ चुका है। जिंका लॉजिस्टिक्स ट्रक ऑपरेटर्स को ब्लैकबक ऐप (BlackBuck IPO) के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है। पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 259-273 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास ब्लैकबक के आईपीओ में 18 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

Zinka Logistics IPO का GMP

आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में ब्लैकबक के आईपीओ को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज 11 नवंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 297 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 8.79 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

BlackBuck IPO के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें