BJP का घोषणापत्र: BJP ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी ने पिछले 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है। पीएम मोदी ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र का फोकस सम्मान, बेहतर जीवन, नए अवसर बढ़ाने पर है। पीएम ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में बुजुर्गों का खास खयाल रखा गया है। इसलिए 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का संकल्प किया गया है।