Get App

बीजेपी संकल्प पत्र: पार्टी ने 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है - पीएम मोदी

बीजेपी संकल्प पत्र: पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में पार्टी ने वादों को जमीन पर उतारा है और साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं, युवा और गरीबों का संकल्प पत्र में खास ध्यान रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2024 पर 11:49 AM
बीजेपी संकल्प पत्र: पार्टी ने 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है - पीएम मोदी
2024 BJP Manifesto: संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी का फोकस महिलाओं, युवा, गरीबों और किसानों पर है

BJP का  घोषणापत्र: BJP ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी ने पिछले 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है। पीएम मोदी ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र का फोकस सम्मान, बेहतर जीवन, नए अवसर बढ़ाने पर है। पीएम ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में बुजुर्गों का खास खयाल रखा गया है। इसलिए 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का संकल्प किया गया है।

पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा कि आज दुनिया भर में अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। युद्ध की स्थिति बनी हुई है। पूरा विश्व तनावपूर्ण है। संकट के ऐसे समय में इन क्षेत्रों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जब दुनिया में कई तरह के संकट और तूफान चल रहे हों। तब ऐसे समय में भारत में पूर्ण बहुमत वाली एक स्थिर सरकार की आवश्यकता और बढ़ जाती है।

3 करोड़ घर बनाने का संकल्प – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं। उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं। अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। भारत आज women led development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 साल में नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 साल नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें