Get App

VIDEO: अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने स्मृति ईरानी और BJP पर लगाया आरोप

UP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कांग्रेस के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। एक कार में आए छह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की छटपटाहट का परिणाम है

Akhileshअपडेटेड May 06, 2024 पर 11:48 AM
VIDEO: अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने स्मृति ईरानी और BJP पर लगाया आरोप
UP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के चर्चित संसदीय सीट अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हो गए। पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने पीटीआई को बताया कि कांग्रेस (Congress) के गौरीगंज स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी करीब 12 गाड़ियों में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की। एक कार में आए छह लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी की छटपटाहट का परिणाम है।

सिंह ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने आरोप लगाया कि यह घटना पुलिस की उदासीनता का नतीजा है और वह इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे।

कांग्रेस ने दी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें