UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के चर्चित संसदीय सीट अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हो गए। पुलिस ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा।