Amit Shah Deepfake Video Case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को CrPC की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया है। ठाकुर को 2 मई को स्पेशल सेल के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। उन्हें 2 मई को सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। राजेश ठाकुर को अपना मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है।