खालिस्तान समर्थक और सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। चुनाव आयोग ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उसका नामांकन भी स्वीकार कर लिया है। अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है और फिलहाल वो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की एक जेल में बंद है। सिंह चुनावी हलफनामे से पता चला है कि उसके कुल संपत्ति केवल 1000 रुपए हैं।