Get App

अमृतपाल सिंह के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 1000 रुपए, पत्नी के पास लाखों के गहने, खालिस्तानी उपदेशक लड़ रहा लोकसभा चुनाव

Amritpal Singh Wealth: हलफनामे के मुताबिक, अमृतपाल के पास न ही अपना कोई घर है, न गाड़ी है और न उसने कहीं कुछ निवेश किया है। रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी वाली जगह सिंह ने हलफनामे में बताया कि वो आमतौर पर अमृतसर में जल्लूपुर खेड़ा गांव में अपने माता-पिता के साथ उनके ही घर पर रहता है

Shubham Sharmaअपडेटेड May 15, 2024 पर 7:05 PM
अमृतपाल सिंह के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 1000 रुपए, पत्नी के पास लाखों के गहने, खालिस्तानी उपदेशक लड़ रहा लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2024: अमृतपाल सिंह के पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 1000 रुपए

खालिस्तान समर्थक और सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। चुनाव आयोग ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार उसका नामांकन भी स्वीकार कर लिया है। अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है और फिलहाल वो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की एक जेल में बंद है। सिंह चुनावी हलफनामे से पता चला है कि उसके कुल संपत्ति केवल 1000 रुपए हैं।

Moneycontrol Hindi ने अमृतपाल सिंह के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया, जिसमें सामने आया है कि उसके पास चल संपत्ति के नाम पर केवल 1000 रुपए हैं, जो पंजाब के एक स्टेट बैंक में हैं। हालांकि, उसके इस बैंक अकाउंट में काफी समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ।

अमृतपाल सिंह के पास न घर न कोई गाड़ी

हलफनामे के मुताबिक, अमृतपाल के पास न ही अपना कोई घर है, न गाड़ी है और न उसने कहीं कुछ निवेश किया है। रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी वाली जगह सिंह ने हलफनामे में बताया कि वो आमतौर पर अमृतसर में जल्लूपुर खेड़ा गांव में अपने माता-पिता के साथ उनके ही घर पर रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें