Azamgarh Loksabha Seat Election: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट का राजनीतिक ताना-बाना लंबे समय से मुस्लिमों और यादवों के बीच गठबंधन से बुना गया है। इस चुनावी गठजोड़ ने लगातार अखिलेश यादव को यहां जीत दिलाई है। अगर आंकड़ों की बात करें, तो इस चुनावी गठजोड़ को पिछले 20 में से 17 चुनावों में जीत मिली है, जो इसकी ताकत को साफ दिखाता है। हालांकि इस लोकसभा चुनाव में इस 'MY' समीकरण की अलग परीक्षा का सामना करना पड़ रहा है। आजमगढ़ में आज 25 मई को छठवें चरण में मतदान हो रहा है।