Get App

बाजरे की खिचड़ी से लेकर मटका कुल्फी तक... जेपी नड्डा ने NDA सांसदों को दी डिनर पार्टी, देखें पूरा मेनू

Dinner party for NDA MPs: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए पड़ोसी देशों के नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की। राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दीं

Akhileshअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 1:07 PM
बाजरे की खिचड़ी से लेकर मटका कुल्फी तक... जेपी नड्डा ने NDA सांसदों को दी डिनर पार्टी, देखें पूरा मेनू
Dinner party for NDA MPs: देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार बन गई है

Dinner party for NDA MPs: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार (9 जून) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मेनू में जोधपुरी सब्जी, दाल, दम बिरयानी और पांच प्रकार की रोटी जैसे व्यंजन शामिल थे। पंजाबी भोजन का काउंटर भी था। बाजरा पसंद करने वालों के लिए बाजरे की खिचड़ी थी। इसके अलावा पांच प्रकार के जूस और शेक एवं तीन प्रकार के रायता थे।

डिनर पार्टी के मेनू में गर्मियों में खास तौर पर पसंद किए जाने वाले कुछ व्यंजन शामिल थे। इनमें जूस और शेक, भरवां लीची, मटका कुल्फी और आम क्रीम तथा रायता शामिल थे। इसके अलावा आठ तरह की मिठाइयां, सफेद रसमलाई और चार तरह के घेवर भी था।

साथ ही चाय और कॉफी भी परोसी गई। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली।

इससे पहले दिन में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी ने संसद के उन सदस्यों से बातचीत की, जिन्हें उनके मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें