Dinner party for NDA MPs: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार (9 जून) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मेनू में जोधपुरी सब्जी, दाल, दम बिरयानी और पांच प्रकार की रोटी जैसे व्यंजन शामिल थे। पंजाबी भोजन का काउंटर भी था। बाजरा पसंद करने वालों के लिए बाजरे की खिचड़ी थी। इसके अलावा पांच प्रकार के जूस और शेक एवं तीन प्रकार के रायता थे।