Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन ने शुक्रवार (29 मार्च) को अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा कर दी। लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 26 पर चुनाव लड़ेगा। जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, वाम दलों को पांच सीटें आवंटित की गई हैं। कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और महाराजगंज सीटें दी गई हैं। जबकि वामपंथी दल बेगुसराय, खगड़िया, आरा, काराकाट और नालंदा से चुनाव लड़ेंगे। बाकी 26 सीटों पर RJD अपने उम्मीदवार उतारेगी।
