Get App

'बाबा साहेब ना होते तो नेहरू SC-ST को आरक्षण नहीं मिलने देते', PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के महाराजगंज में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता। जब DMK के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होठों पर ताला लगाकर बैठ गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2024 पर 1:55 PM
'बाबा साहेब ना होते तो नेहरू SC-ST को आरक्षण नहीं मिलने देते', PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
Bihar Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पूर्वी चंपारण का उल्लेख महात्मा गांधी की 'कर्म भूमि' के रूप में भी किया

Bihar Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (21 मई) को आरोप लगाया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को आरक्षण नहीं मिलने देते। बिहार में अपने चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति और सनातन विरोधी सोच के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही इन सभी को बड़ा झटका लगेगा।

बिहार के पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ना होते तो नेहरू जी एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते। उन्होंने तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसका विरोध किया था। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक इस परिवार के जितने प्रधानमंत्री हुए, सबने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।"

'वोट जिहाद' वालों को आरक्षण देगी कांग्रेस

पीएम मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया, "कांग्रेस के पास एक ही वोट बैंक आज बचा है और वे उसे खुश करने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर आपसे छीनकर 'वोट जिहाद' वालों को देना चाहते हैं। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता इसलिए ये संविधान बदलना चाहते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें