Bihar Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूर्णिया की जनसभा में एक अजीबोगरीब बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पूर्णिया में या तो वह RJD उम्मीदवार बीमा भारती को जिता दीजिए या फिर NDA के उम्मीदवार को ही चुनिए। इससे यह साफ हो गया कि उन्होंने एक बार फिर से पप्पू यादव पर ही निशाना साधा। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि 'किसी के धोखे में नहीं रहना है। यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है या तो I.N.D.I.A. या तो NDA...।'