Get App

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% मतदान, सारण में राजीव प्रताप रूडी ने की गड़बड़ी की शिकायत

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 phase 5 live: पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक वोटर्स में से लगभग 52.35 प्रतिशत मतदाताओं ने सोमवार शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांचों लोकसभा सीटों पर सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं

Akhileshअपडेटेड May 20, 2024 पर 6:10 PM
Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार में शाम 5 बजे तक 52.35% मतदान, सारण में राजीव प्रताप रूडी ने की गड़बड़ी की शिकायत
Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ

Bihar Lok Sabha Chunav Live: आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में वोट गए। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुके हैं। पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट को अगर हम छोड़ दें तो सभी सीटों पर नए उम्मीदवार पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं। इस चरण में कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

यहां देखें अपडेट्स:-

Bihar Lok Sabha Chunav Live: (06:07) बिहार में लोकसभा चुनाव समाप्त

आम चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक राज्य में 52.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। जबकि जिलों की बात करें तो हाजीपुर में 53.81%, मधुबनी में 49.01%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46% और सीतामढी में 53.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें