Bihar Lok Sabha Chunav Live: आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार (20 मई) सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो चुका है। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में वोट गए। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में कुल 19 लोकसभा सीटों में मतदान हो चुके हैं। पांचवें चरण में बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट को अगर हम छोड़ दें तो सभी सीटों पर नए उम्मीदवार पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं। इस चरण में कुल 95.11 लाख मतदाता 80 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।