Bihar Loksabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को बिहार के नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद थे। पीएम मोदी के सामने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह 10वां साल चल रहा है और आगे भी इनकी सरकार रहेगी। हालांकि इसके बाद उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4,000 से ज्यादा एमपी (सांसद) इनके (पीएम मोदी के पास) पक्ष में रहेंगे। हम यही अनुरोध करने आए हैं।