Get App

VIDEO: '4000 से ज्यादा सांसद...', जुबान फिसलने के बाद नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर

Bihar Loksabha Chunav 2024: भाषण के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते देखा गया, जिनके साथ वह नवादा में मंच साझा कर रहे थे। दोनों नेता को आपस में मंच पर बातचीत करते हुए भी सुना गया। नीतीश कुमार का भाषण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Akhileshअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 10:02 PM
VIDEO: '4000 से ज्यादा सांसद...', जुबान फिसलने के बाद नीतीश कुमार ने छुए PM मोदी के पैर
Bihar Loksabha Chunav 2024: नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूते देखा गया

Bihar Loksabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (7 अप्रैल) को बिहार के नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद थे। पीएम मोदी के सामने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह 10वां साल चल रहा है और आगे भी इनकी सरकार रहेगी। हालांकि इसके बाद उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि हमको पूरी उम्मीद है कि 4,000 से ज्यादा एमपी (सांसद) इनके (पीएम मोदी के पास) पक्ष में रहेंगे। हम यही अनुरोध करने आए हैं।

नीतीश कुमार का भाषण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नीतीश कुमार के भाषण का जो हिस्सा वायरल हो गया है, उसमें उन्हें खुद को सही करने से पहले "4 लाख बोलते हुए और प्रधानमंत्री की ओर मुड़कर 4,000 से भी ज्यादा कहते सुना जा सकता है। शायद वह आम चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने की कामना कर रहे थे।

बाद में पीएम मोदी के छुए पैर

प्रधानमंत्री मोदी कुमार की बात खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। भाषण के बाद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते देखा गया, जिनके साथ वह नवादा में मंच साझा कर रहे थे। दोनों नेता को आपस में मंच पर बातचीत करते हुए सुना गया। उन्हें सुनने वाले एक नेता ने पीएम मोदी के हवाले से NDTV से कहा, "आपने इतना अच्छा भाषण दिया कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा।" इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए झुके और उनके पैर छू लिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें