Get App

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: भाजपा का पलड़ा भारी या राजद की जीत की तैयारी, पांच सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 8:00 AM
Bihar lok sabha election 2024 phase 2: भाजपा का पलड़ा भारी या राजद की जीत की तैयारी, पांच सीटों के लिए 86 उम्मीदवार मैदान में
Loksabha elections 2024: Loksabha elections 2024: पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई है। पूर्णिया में JDU के संतोष कुशवाहा का मुकाबला RJD की बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से है

बिहार में आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए कुल 86 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मतदान होगा।

इन सभी सीटों पर NDA के साथ गठबंधन में शामिल JDU के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन कांग्रेस के और दो RJD के उम्मीदवार हैं। दो सीटों पर कांग्रेस और JDU के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि एक सीट पर JDU का मुकाबला RJD से होगा।

पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई है। पूर्णिया में JDU के संतोष कुशवाहा का मुकाबला RJD की बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से है। पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि RJD ने पहली बार JDU के खिलाफ बीमा भारती को मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव-भारती के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

बांका में JDU के गिरिधारी यादव और RJD के जय प्रकाश यादव आमने-सामने हैं। जय प्रकाश यादव 2009 से इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें पहली जीत 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली। उन्होंने बीजेपी की पुतुल कुमारी को करीब 10 हजार वोटों से हराया था। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में जय प्रकाश यादव JDU के गिरिधारी यादव से हार गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें