Get App

Bihar Loksabha Election: 'पैदा बहुत कर दिए' लालू के परिवार को लेकर नीतीश कुमार ने बोला तीखा हमला

Bihar Loksabha Election 2024: नीतीश ने कहा, ''आजकल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं।'' जनता दल (यूनाइटेड) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के हिस्से बन कर लोकसभा चुनाव लड़ रहा है, जब नीतीश कुमार ने विपक्षी I.N.D.I.A. गुट को छोड़ दिया था, जिसे उन्होंने कुछ ही महीने पहले बनाने में मदद की थी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 8:19 PM
Bihar Loksabha Election: 'पैदा बहुत कर दिए' लालू के परिवार को लेकर नीतीश कुमार ने बोला तीखा हमला
Bihar Loksabha Election 2024: लालू के परिवार को लेकर नीतीश कुमार ने बोला तीखा हमला

Bihar Loksabha Election: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को वंशवाद की राजनीति को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर काफी तीखा हमला बोला। JDU प्रमुख ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही बढ़ावा दे रहे हैं। कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए, JDU नेता ने कहा कि लालू प्रसाद ने पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री नियुक्त किया। नीतीश ने कहा, ''आजकल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं।''

उन्होंने तंज भरे लहजे में पूछा, “पैदा तो बहुत कर दिए...इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल-बच्चा?" मुख्यमंत्री ने कहा, “अब उन्होंने अपनी बेटियों, दो बेटों और सभी को इसमें शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई काम नहीं होता था। लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, कोई सड़कें या शिक्षा नहीं थी।”

लालू प्रसाद की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य संसदीय चुनाव मैदान में हैं. राजद ने पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें