BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कल 14 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी। घोषणापत्र को पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में जारी किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में '400 पार' का नारा दिया है और पार्टी इसके लिए जी जान से जुटी है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को डाला जाएगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी अभी से ही जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है और सभी राज्यों में पूरी ताकत लगा रही है।
