Get App

जुलाई के आखिर में पेश हो सकता है बजट, 24 जून से शुरू हो रहा है नई लोकसभा का पहला सत्र

सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। संसद के दोनों सदनों की अगली बैठक जुलाई के तीसरे हफ्ते में बुलाई जा सकती है, जिसमें केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इसी के साथ निर्मला सीतारमण लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। आगामी बजट के साथ वो मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 11:39 PM
जुलाई के आखिर में पेश हो सकता है बजट, 24 जून से शुरू हो रहा है नई लोकसभा का पहला सत्र
जुलाई के आखिर में पेश हो सकता है बजट, 24 जून से शुरू हो रहा है नई लोकसभा का पहला सत्र

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कहा कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे और निचले सदन के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें नई सरकार की अगले पांच साल की रूपरेखा पेश की जा सकती है। सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। संसद के दोनों सदनों की अगली बैठक जुलाई के तीसरे हफ्ते में बुलाई जा सकती है, जिसमें केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

इसी के साथ निर्मला सीतारमण लगातार सात केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। आगामी बजट के साथ वो मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। देसाई ने लगातार छह बजट पेश किए थे।

नए संसद सत्र में क्या-क्या होगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें