Get App

'CAA कानून को कोई नहीं हटा सकता, आपको जो करना है कर लीजिए', कांग्रेस और सपा पर बरसे पीएम मोदी

UP Lok Sabha Elections 2024: संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के लिए नियम अधिसूचित होने के करीब दो महीने बाद बुधवार को 14 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई। इसके साथ ही पड़ोसी देशों में प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 17, 2024 पर 11:12 AM
'CAA कानून को कोई नहीं हटा सकता, आपको जो करना है कर लीजिए', कांग्रेस और सपा पर बरसे पीएम मोदी
UP Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा कि आपको जो करना है करें, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे

UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 मई) को विपक्ष पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम ने कहा कि यह कानून यहीं रहेगा और इसे कोई नहीं हटा सकेगा। CAA के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 14 लोगों को जारी किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "आपको जो करना है करें, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे।" पीएम मोदी गुरुवार को आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ''मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है। कल (15 मई) ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये लोग शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये लोग धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे के शिकार बने थे।''

उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिए हुए कहा, ''ये महात्मा गांधी का नाम लेकर यह सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन गांधी की बातों को याद नहीं रखते। खुद महात्मा गांधी ने भरोसा दिया था कि वह (शरणार्थी) कभी भी भारत आ सकते हैं। 70 वर्षो में हजारों परिवारों ने प्रताड़ना झेल कर अपनी बेटियों की इज्जत बचाने के लिए, अपना धर्म और अपनी परंपरा बचाने के लिये भारत मां की गोद में आकर शरण ली।"

उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने इनकी कभी सुध नहीं ली, क्योंकि यह कांग्रेस के वोट बैंक नहीं थे। उन्होंने कहा कि इन शरणार्थियों में ज्यादातर दलित भाई बहन हैं, पिछड़े भाई बहन हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में लिप्त यहां की सरकारों तथा उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस और सपा ने सीएए के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश की। उन्होंने उत्तर प्रदेश और पूरे देश को दंगों की ओर धकेलने की कोशिश की।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें