UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 मई) को विपक्ष पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम ने कहा कि यह कानून यहीं रहेगा और इसे कोई नहीं हटा सकेगा। CAA के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का पहला सेट 14 लोगों को जारी किए जाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में एक रैली में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "आपको जो करना है करें, लेकिन आप सीएए को कभी नहीं हटा पाएंगे।" पीएम मोदी गुरुवार को आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ और लालगंज से पार्टी प्रत्याशी नीलम सोनकर समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।