Get App

'हमारे पास प्रचार और ट्रेन टिकट का भी पैसा नहीं' कांग्रेस का दावा लोकसभा चुनाव से पहले उसके बैंक अकाउंट फ्रीज, सोनिया, राहुल और खड़गे भी भड़के

Loksabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है और कांग्रेस पार्टी के खातों को नहीं बल्कि लोकतंत्र को ‘फ्रीज’ कर दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 3:04 PM
'हमारे पास प्रचार और ट्रेन टिकट का भी पैसा नहीं' कांग्रेस का दावा लोकसभा चुनाव से पहले उसके बैंक अकाउंट फ्रीज, सोनिया, राहुल और खड़गे भी भड़के
Loksabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मीडिया को जानकारी देते हुए

Loksabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के बैंक अकाउंट को 'फ्रीज' (Bank Account Freeze) (लेनदेन पर रोक) किए जाने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की सुनियोजित कोशिश कर रहे हैं। सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। जनता से मिलने वाले पैसे को रोका जा रहा है और हमारे अकाउंट से जबरन पैसा छीना जा रहा है।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। ताकि, पैसे के अभाव में चुनाव लड़ने में समान अवसर न मिले। उन्होंने कहा, "यह सत्ता पक्ष का खतरनाक खेल है, जिसका दूरगामी असर होगा। अगर इस देश में लोकतंत्र को बचाना है, तो समान स्तर का खेल का मैदान होना चाहिए।”

सोनिया गांधा ने कहा,, "इन सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी, हम अपने चुनाव अभियान की प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।"

सोनिया गांधी के अनुसार, "एक तरफ 'चुनावी बॉन्ड' का मुद्दा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है। जैसा कि सभी जानते हैं, इलेक्टोरल बॉन्ड से BJP को भारी और बड़े पैमाने पर फायदा हुआ है। दूसरी ओर, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की वित्तीय स्थिति पर लगातार हमले हो रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें