Loksabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के बैंक अकाउंट को 'फ्रीज' (Bank Account Freeze) (लेनदेन पर रोक) किए जाने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की सुनियोजित कोशिश कर रहे हैं। सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। जनता से मिलने वाले पैसे को रोका जा रहा है और हमारे अकाउंट से जबरन पैसा छीना जा रहा है।"