Haryana Lok Sabha Elections 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा के महेंद्रगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 मई) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि I.N.D.I.A. गठबंधन अगले पांच साल में पांच प्रधानमंत्री की बात कर रहा है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गाय के दूध देने से पहले ही उसके घटक दलों में 'घी' को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता।