Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन लॉन्च कर दिया है। AAP ने लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सशक्त करने के लिए इससे जुड़ने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन का थीम है 'जेल का जवाब वोट से...'। यह घोषणा जेल में बंद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी द्वारा एक दिवसीय उपवास विरोध प्रदर्शन के एक दिन की गई है। AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि लोग तानाशाही का जवाब वोट से दें, हम 'आप' के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर घर जाएंगे।