चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए कुल वोटों की संख्या को लोकसभा-वार शनिवार 25 मई को जारी कर दिया। साथ ही आयोग ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में रुकावट डालने की शरारतपूर्ण मंशा के तहत भ्रामक बयान फैलाए जा रहे हैं। आयोग ने कहा कि डाले गए वोटों की संख्या में कोई भी बदलाव संभव नहीं है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक नॉन-गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन (NGO) की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें चुनाव आयोग को हर बूथ पर पड़े मतदान की संख्या और प्रतिशत के आंकड़े अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। इसके एक दिन बाद चुनाव आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया।