UP Lok Sabha Elections 2024: सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से वोट डालने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) ने सवाल उठाए हैं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवक 8 बार कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी को वोट डालते दिख रहा है। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया।