Get App

EVM से BJP प्रत्याशी को 8 बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने पर बवाल! राहुल-अखिलेश ने उठाए सवाल, EC ने दिया जवाब

Lok Sabha Elections 2024: वायरल वीडियो में युवक 8 बार वोटिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वह कथित तौर पर बार-बार पोलिंग बूथ पर आ रहा है और हर बार बीजेपी को ही वोट कर रहा है। वीडियो में युवक जिस बटन को दबाते दिख रहा है उसमें उम्मीदवार का नाम मुकेश राजपूत है और उसके आगे कमल का निशान है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2024 पर 9:43 PM
EVM से BJP प्रत्याशी को 8 बार वोट डालने का वीडियो वायरल होने पर बवाल! राहुल-अखिलेश ने उठाए सवाल, EC ने दिया जवाब
Lok Sabha Elections 2024: युवक 7-8 बार कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट डालते दिख रहा है

UP Lok Sabha Elections 2024: सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से वोट डालने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) ने सवाल उठाए हैं, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो में एक युवक 8 बार कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी को वोट डालते दिख रहा है। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो...भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।"

वहीं, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, "अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना I.N.D.I.A. की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी 'संविधान की शपथ' का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें