चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की है। आयोग ने 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल (कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र) में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी।