Get App

Loksabha Elections 2024: रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन, हेमा मालिनी पर बयान के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की है। आयोग ने 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 7:14 PM
Loksabha Elections 2024: रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का बैन, हेमा मालिनी पर बयान के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी

चुनाव आयोग ने हेमा मालिनी पर अनुचित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की है। आयोग ने 16 अप्रैल को शाम 6 बजे से अगले 48 घंटे तक सुरजेवाला के रैली और जनसभा करने पर पाबंदी लगा दी है। इस दौरान वह सार्वजनिक बैठकें, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान नहीं दे सकेंगे। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल (कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र) में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा था, 'हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं।' बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सुरजेवाला ने सफाई दी थी और कहा था कि उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था। चुनाव आयोग ने बीते 9 अप्रैल को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हेमा मालिनी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

आयोग ने सुरजेवाला को जारी किया था नोटिस

आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपने नेताओं द्वारा सार्वजनिक सभाओं में महिलाओं का सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाए रखने की सलाह का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों पर भी प्रतिक्रिया मांगी थी। चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को 11 अप्रैल तक नोटिस का जवाब देने को कहा था। वहीं खड़गे को 12 अप्रैल तक का समय दिया था। आयोग के नोटिस पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि बिना तारीख वाला वीडियो छेड़छाड़ करके सोशल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। मेरा इरादा अभिनेत्री को अपमानित करने या ठेस पहुंचाने का नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें