Get App

Exit Polls: एग्जिट पोल पर बिफरा विपक्ष, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 4 जून को होगी। कांग्रेस ने एग्जिट पोल को रविवार (2 जून) को फर्जी बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास बताया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jun 02, 2024 पर 4:59 PM
Exit Polls: एग्जिट पोल पर बिफरा विपक्ष, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
Exit Polls 2024: राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' बताया

Exit Polls 2024: कांग्रेस ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) को रविवार (2 जून) को फर्जी बताते हुए कहा कि यह चुनावों में धांधली को सही ठहराने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास बताया। साथ ही कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेल का हिस्सा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' बताया।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ एक बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, "इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता बल्कि इसका नाम 'मोदी मीडिया पोल' है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।" यह पूछने पर कि I.N.D.I.A. गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, इस पर गांधी ने कहा, "आपने सिद्धू मूसेवाला का '295' गीत सुना है? इसलिए 295 सीट...।"

जयराम रमेश का पीएम पर निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नई सरकार के 100 दिवसीय एजेंडे की समीक्षा करने के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित करने समेत कई बैठकों के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए दबाव बनाने का तरीका है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें