Get App

CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता, सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी

Citizenship Amendment Bill: नागरिकता संशोधन एक्ट यानी CAA के नियमों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यह कानून देश में लागू हो गया है। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

Akhileshअपडेटेड May 16, 2024 पर 11:23 AM
CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को दी गई भारतीय नागरिकता, सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी
CAA के तहत केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 14 लोगों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट सौंपे

Citizenship Amendment Bill: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत सिटीजनशिप सर्टिफिकेट का पहला सेट जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, CAA के तहत पहली बार 14 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई है। केंद्रीय गृह सचिव ने बुधवार (15 मई) को 14 शरणार्थियों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट सौंपे।

इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार कहा कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने नई दिल्ली में 14 लोगों को सिटीजनशिप सर्टिफिकेट (citizenship certificates to first 14 people in New Delhi) सौंपे।

अमित शाह ने पहले ही कर दिया था ऐलान

हाल ही में News18 को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होगी। CAA को बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में अधिनियमित किया गया था, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें