Foreign Minister Jaishankar's Name Missing In Voter List: आज शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव में छठे चरण का मतदान हो रहा है। देश के अन्य भागों में हो रहे मतदान के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी इस चरण में मतदान हो रहा है। आज के मतदान में वोटिंग करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी पोलिंग बूथ पहुंचे। लेकिन पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट लाइन में लगने के बाद पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे में वो बिना मतदान किए ही वापस घर लौट गए। घर पर उन्होंने दोबारा चेक किया तो पता चला कि उनका मतदात केंद्र दूसरा है। फिर दूसरे मतदान केंद्र पर उन्होंने अपना वोट डाला।