Goa Exit poll 2024: देश के पश्चिमी हिस्से में बसे गोवा में लोकसभा चुनाव का मुकाबला इस बार भी बराबरी का रह सकता है। News18 Exit Poll के मुताबिक, राज्य की कुल 2 लोकसभा सीट्स में से 1 बीजेपी के पास और 1 कांग्रेस के पास जाने का अनुमान है। ये दो लोकसभा सीट उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा हैं। गोवा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोटिंग हुई थी। 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पास राज्य की एक-एक लोकसभा सीट आई थी।