Get App

हरियाणा में गिर जाएगी BJP सरकार? 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस, संकट में सैनी सरकार

Haryana BJP government: लोकसभा चुनावों के बीच हरियाणा की बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है। तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, इन तीनों विधायकों ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने का भी ऐलान कर दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2024 पर 10:00 AM
हरियाणा में गिर जाएगी BJP सरकार? 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस, संकट में सैनी सरकार
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने दावा किया कि नायाब सिंह सैनी सरकार अब अल्पमत में है

Haryana BJP government: लोकसभा चुनावों के बीच हरियाणा की बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है। तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं, इन तीनों विधायकों ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने का भी ऐलान कर दिया है। समर्थन वापस लेने वाले विधायकों में सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलेन और धर्मपाल गोंदर शामिल हैं। इन तीनों विधायकों के समर्थन वापस लेने से हरियाणा की बीजेपी सरकार अब अल्पमत में आ गई है।

निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की मौजूदगी में रोहतक में एक प्रेस कॉन्फ्रेस किया और बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया। गोंदर ने कहा, "हम सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। हम कांग्रेस को अपना समर्थन दे रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, 'हमने किसानों से जुड़े मुद्दों सहित बाकी मुद्दों को देखते हुए यह फैसला लिया है।'

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने इस मौके पर कहा, "नायाब सिंह सैनी सरकार अब अल्पमत सरकार है। सैनी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्हें एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है।"

निर्दलीय विधायक रणधीर गोलेन ने कहा, "हम निर्दलीय के रूप में चुने गए थे और हमने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था। हालांकि, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने और किसानों व मजदूरों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए, हमने अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें