Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर जारी अंदरुनी कलह के बीच पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। वह अपनी कोशिशें और वक्त गुरुग्राम में हालात सुधारने में लगाना चाहते हैं। उनका कहना है कि अक्टूबर 2019 से मार्च 2024 तक JJP के साथ BJP के गठबंधन के कारण साइबर सिटी में बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं। JJP और BJP गठबंधन के दौरान सिंह सरकार में नहीं थे। तीन बार के कैबिनेट मंत्री सिंह गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जो मतदाताओं की संख्या के हिसाब से हरियाणा का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है।