Get App

Haryana Polls 2024: 'BJP-JJP गठबंधन के कारण गुरुग्राम में अव्यवस्था': पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल

Haryana Election 2024: बादशाहपुर में बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने युवा चेहरे वर्धन यादव को मैदान में उतारा है। इसके अलावा यहां से 2019 में विधायक बने दिवंगत राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी दौलताबाद निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन नहीं मिला

Edited By: Akhileshअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 11:10 AM
Haryana Polls 2024: 'BJP-JJP गठबंधन के कारण गुरुग्राम में अव्यवस्था': पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल
Haryana Election 2024: जननायक जनता पार्टी (JJP) और BJP गठबंधन के दौरान राव नरबीर सिंह सरकार में नहीं थे (Photo- PTI)

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर जारी अंदरुनी कलह के बीच पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। वह अपनी कोशिशें और वक्त गुरुग्राम में हालात सुधारने में लगाना चाहते हैं। उनका कहना है कि अक्टूबर 2019 से मार्च 2024 तक JJP के साथ BJP के गठबंधन के कारण साइबर सिटी में बुनियादी सुविधाएं चरमरा गई हैं। JJP और BJP गठबंधन के दौरान सिंह सरकार में नहीं थे। तीन बार के कैबिनेट मंत्री सिंह गुरुग्राम के बादशाहपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जो मतदाताओं की संख्या के हिसाब से हरियाणा का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है।

राव नरबीर सिंह ने 1987 में वरिष्ठ नेता राव इंदरजीत सिंह को हराया था। वह 26 साल की उम्र में राज्य के सबसे युवा गृह मंत्री बने थे। वह परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति और सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह राज्य में मनोहर लाल खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में PWD और वन मंत्री भी रहे।

सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं मानता हूं कि गुरुग्राम में अभी भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। हमारे यहां सबसे ज्यादा जलभराव होता है। सड़कें खराब हैं और ट्रैफिक का संकट है। शहर कूड़े के एक ढेर में तब्दील हो गया है। पिछले पांच साल में शहर न केवल ठप हो गया है, बल्कि विकास की गति भी उल्टी हो गई है।"

अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल! (Haryana chunav)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें