Haryana News

'दलालों और दामादों की पार्टी बन गई है कांग्रेस': पलवल में बोले पीएम मोदी- 'उसकी नस-नस में दौड़ता है भ्रष्टाचार'

Haryana Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने पलवल में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस सोचती है कि 10 साल हो गए हैं और हरियाणा की जनता सत्ता थाली में सजाकर उन्हें सौंप देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को यही गलतफहमी थी

अपडेटेड Oct 01, 2024 पर 05:50 PM

मल्टीमीडिया

शेयर बाजार को ऊपर ले जा रहे सिर्फ 6 स्टॉक्स?

Share Market Rally: निफ्टी के साथ ही सेंसेक्स ने भी गुरुवार को अपना नया 52-वीक हाई छुआ और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 350 अंक दूर है। हालांकि इन आंकडों में एक महत्वपूर्ण कहानी भी छिपी हुई है। निफ्टी में 1,550 अंकों की आई हालिया तेजी में लगभग 60% योगदान सिर्फ 6 शेयरों से आया है। यानी यह तेजी सिर्फ कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर टिकी हुई है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 21:51