Himachal pradesh Lok Sabha Elections : 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में न्यूज 18 ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर क्लीन स्विप करती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक राज्य की चारों सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर बीजेपी कब्जा कर सकती है। इस ओपिनियन पोल में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में 67 परसेंट वोट बीजेपी को मिल सकता है। वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन को यहां 27 परसेंट वोट मिलता दिख रहा है। इसके अलावा, अन्य दलों को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं।