Get App

Lok Sabha Elections 2024 : हिमाचल प्रदेश में फिर लहरा सकता है BJP का परचम, क्लीन स्विप की संभावना

Lok Sabha Elections 2024 : हिमाचल प्रदेश की चार सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने अपने पूराने कैंडिडेट्स पर भरोसा जताया है। हालांकि, बाकी दो सीटों पर अब भी पार्टी ने फैसला नहीं लिया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 9:40 PM
Lok Sabha Elections 2024 : हिमाचल प्रदेश में फिर लहरा सकता है BJP का परचम, क्लीन स्विप की संभावना
Himachal pradesh Lok Sabha Elections : न्यूज 18 ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है।

Himachal pradesh Lok Sabha Elections : 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में न्यूज 18 ने अपना ओपिनियन पोल जारी कर दिया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर क्लीन स्विप करती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक राज्य की चारों सीटों पर 2019 लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर बीजेपी कब्जा कर सकती है। इस ओपिनियन पोल में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में 67 परसेंट वोट बीजेपी को मिल सकता है। वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन को यहां 27 परसेंट वोट मिलता दिख रहा है। इसके अलावा, अन्य दलों को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

Himachal pradesh Lok Sabha Elections : दो सीटों पर बीजेपी ने उतारे अपने उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश की चार सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी ने अपने कैंडिडेंट उतार दिए हैं। हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग सिंह ठाकुर को एक बार फिर मौका दिया गया है। वहीं, शिमला लोकसभा सीट से भी मौजूदा सांसद सुरेश कुमार कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों ही उम्मीदवारों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें