Himachal Chunav Parinam 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक की मतगणना में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज 44,263 मतों से लीड कर रहे हैं। वहीं हमीरपुर सीट पर बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर 25,877, मंडी से कंगना रनौत 13,077 और शिमला से सुरेश कश्यप 18844 मतों से आगे हैं
अपडेटेड Jun 04, 2024 पर 7:40 PM