Get App

Himachal Pradesh Election 2024 Schedule: हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Himachal Pradesh Election 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल को है और सातवां चरण 1 जून को होगा। हिमाचल प्रदेश में चुनाव सातवें चरण यानी 1 जून को होगा। मतों की गणना 4 जून को है। चुनाव आयोग (EC) की तरफ लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब देश भर में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2024 पर 4:36 PM
Himachal Pradesh Election 2024 Schedule: हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है।

Himachal Pradesh Election 2024: निर्वाचन आयोग (EC) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मतदान 19 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले सात चरणों के चुनाव में आखिरी चरण यानी 1 जून को होंगे। हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। आदर्श आचार संहिता की शाम से लागू हो गई है। यह अप्रैल को वोटिंग समाप्त होने के बाद मई को मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। 4 जून को वोटों की गिनती को होगी।

हिमाचल प्रदेश में कब है मतदान?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा। चुनाव तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश के सभी मतदान केंद्रों पर EVM के साथ VVPAT का इस्तेमाल किया जाएगा।

2019 में किसे कितनी सीटें मिली थीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें