Himachal Pradesh Congress Crisis: हिमाचल प्रदेश में हालिया राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव को अपन इस्तीफा सौंप दिया। वे तीनों विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। इस तिकड़ी में नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शर्मा को सौंपा।